Ferozepur Court Clerk Recruitment 2025: District Court, Ferozepur के द्वारा क्लर्क और स्टेनोग्राफर के 47 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन किये जा सकते है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन 06 जून 2025 तक किये जा सकते है।
Table of Contents
Ferozepur Court Clerk Recruitment 2025 Overview
Recruitment Establishment | District Court, Ferozepur |
Post Name | Clerk and Stenographer |
Total Post | 40 + 7 |
Job Location | Punjab |
Apply Mode | Offline |
Job type | Temporary |
Official Website | ferozepur.dcourts.gov.in |
Ferozepur Court Clerk Recruitment 2025 Form Application Date
फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन किये जा सकते है। आवेदन आप 17 मई 2025 से कर सकते है और फॉर्म 06 जून 2025 तक जमा करवा सकते है। 06 जून 2025 को 05 : 00 pm के बाद एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जायेंगे। फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ ले।
Ferozepur Court Clerk Recruitment 2025 Post Vacancies Details
फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए 40 पदों पर क्लर्क की भर्ती होगी और 7 पदों पर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती होगी। जिसमे क्लर्क और स्टेनोग्राफर की अलग अलग केटेगरी के लिए पदों की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गयी है। जिसमे आप GEN, ST, SC, BC, ESM, PWD और sportsperson केटेगरी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Ferozepur Court Clerk and Stenographer Recruitment 2025 Eligibility Details
फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए योग्यता बैचलर डिग्री Arts, Science और equivalent होनी चाहिए और कैंडिडेट के पास 10th में पंजाबी सब्जेक्ट जरूर होना चाहिए और कैंडिडेट की उम्र 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए। फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए सैलरी 29200 रूपये दी जाएगी।
Ferozepur Court Clerk and Stenographer Recruitment 2025 Application Process
सबसे पहले District Court Ferozepur की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। उसके बाद Notices सेक्शन में रिक्रूटमेंट पर क्लिक करे। उसके बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करे और फॉर्म को भरे। उसके बाद फॉर्म को आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजे।
Also Read: HCL Trade Apprentices Recruitment 2025 Apply Now for 209 Posts
Important Links
Ferozepur Court Clerk and Stenographer Recruitment Official Notification |
Application Form : Clerk / Stenographer |
Official Website |
Join us on WhatsApp Channel |
Selection Criteria for Clerk And Stenographer
- Clerk Selection Criteria: फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क की भर्ती के लिए written एग्जामिनेशन और कंप्यूटर कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट होगा। जिसकी तारीख की जानकारी डिस्ट्रक्ट कोर्ट, फ़िरोज़पुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट 2 घंटे का होगा। जिसमे जनरल नॉलेज और इंग्लिश कम्पोजीशन के 50 – 50 मार्क्स (100 Marks) के प्रश्न होंगे। जिसमे गलत आंसर के लिए 1/4 मार्क्स काटे जाएंगे। written एग्जामिनेशन में क्वालीफाई करने के बाद computer proficiency टेस्ट होगा। जो की दो पार्ट्स में होगा। पार्ट 1 में Spread Sheet Test होगा। जो की 10 मार्क्स का होगा और पार्ट 2 में Computer Typing Test in English होगा।
- Stenographer Selection Criteria: कैंडिडेट को अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति से परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और फिर उसे कंप्यूटर पर 20 शब्द प्रति मिनट की गति से लिखना होगा तथा कंप्यूटर संचालन (Word Processing and Spread Sheet) में दक्षता होनी चाहिए।
FAQ
फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए आवेदन कब तक किये जा सकते है?
फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन 06 जून 2025 तक 05 : 00 PM तक जमा करवा सकते है।
फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क और स्टेनोग्राफर के कितने पदों पर भर्ती होगी?
फ़िरोज़पुर कोर्ट में क्लर्क के 40 पदों और स्टेनोग्राफर के 7 पदों पर भर्ती होगी।